पटना. बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री के पटना पहुंचने से पहले सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. बाबा बागेश्वर के पटना पहुंचकर हनुमंत कथा करने को लेकर लगातार विरोध जारी है. एक तरफ जहां बीजेपी उनका खुलकर स्वागत कर रही है तो वहीं विरोधी दल के नेता विरोध जता रहे हैं. बाबा बागेश्वर के पटना पहुंचने से पहले विरोध की नई तस्वीर देखने को मिली हैं, जहां धीरेंद्र शास्त्री के स्वागत के लिए लगाए गए तमाम पोस्टरों को फाड़ दिया गया है.
बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन से पहले पटना शहर भर में स्वागत के लिए बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए थे लेकिन रात के अंधेरे में सैकड़ों की संख्या में लगाए गए पोस्टरों को फाड़ दिया गया है. बाबा बागेश्वर के विरोध करने को लेकर तमाम पोस्टर फाड़ने वालों ने फिलहाल कोई जिम्मेदारी नहीं ली है और ना ही पता चला है कि इन पोस्टरों को किसने फाड़ा है लेकिन इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई पड़ रहा है कि कुछ युवक पटना के तमाम चौराहों पर लगे पोस्टरों को रात में फाड़ रहे हैं.
Leave a Reply