मुजफ्फरपुर में नशे की हालत में एक शख्स बीच सड़क तलवार लेकर निकल गया। लोगों का आरोप है कि वो बाजार की दुकानों को बंद करने को कहना लगा और एक राहगीर पर तलवार से हमला कर दिया। घटना ब्रह्मपुरा थाना इलाके की है।

मौके पर लोगो की भीड़।
ब्रह्मपुरा थाना के किला चौक निवासी पुत्र मो.असीम उर्फ पसरा अचानक सड़क पर तलवार भांजने लगा। डर से लोग इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच मौके से गुजर रहे एक राहगीर पर भी तलवार से हमला कर दिया। जिसमें वो घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान गायघाट थाना क्षेत्र के जारंग के शेखर कुमार के रूप में हुई है। लोगों ने इस घटना की जानकारी ब्रह्मपुरा पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पसरा को पकड़ लिया।
घायल शेखर कुमार ने बताया कि वो रास्ते से गुजर रहा था, उसने देखा कि एक व्यक्ति नशे की हालत में तलवार भांज रहा है और भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा है। जैसे ही मैं उसके करीब पहुंचा उसने मुझ पर तलवार से हमला कर दिया।
स्थानीय मो. तासिद अंसारी ने बताया कि वो किसी काम से मार्केट जा रहे थे। इसी बीच पसरा नाम के युवक तलवार ले कर पहुंचा और सभी दुकानों को बन्द करवाने लगा। मेरे पिता और बेटे पर भी हमला किया, लेकिन वो बाल-बाल बच गए। पूरे मामले पर ब्रह्मपुरा थाना की दारोगा सोनी कुमारी ने बताया कि वरीय अधिकारी ने निर्देश पर हम लोग यहां पहुंचे और आरोपी को हिरासत में लिया। आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply