AccidentBIHARBreaking NewsBUXARSTATE

भी’षण हा’दसा होने से बाल- बाल ब’ची बागमती एक्सप्रेस, ट्रेन के निचले हिस्से में लगी भ’यानक आ’ग, देखें…

गाड़ी संख्या 12577 बागमती एक्सप्रेस हा’दसा होने से बाल- बाल ब’च गयी. खबर के अनुसार, बरूना रेलवे स्टेशन से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी ट्रेन में ब्रेक फाइंडिंग होने लगी और बक्सर आते-आते ट्रेन के नि’चले हिस्से में आ’ग लग गई. जैसे ही ट्रेन बक्सर प्लेटफार्म पर रूकी ट्रेन में सवार यात्रियों में उ’तरने की हो’ड़ म’च गई. अ’फरा-त’फरी के आलम में उ’तरने के दौ’रान कुछ लोग ज’ख्मी हो गए.

इससे ना’राज रेल यात्रियों ने प्लेटफार्म पर हं’गामा किया.बताया जा रहा है कि रेलवे गार्ड की सू’झबू’झ से हा’दसा होने से ब’च गया. जब बागमती एक्सप्रेस ट्रेन बरूना स्टेशन से ब’क्सर की ओर निकली तब ट्रेन के गार्ड एस एन मिश्रा ने पाया कि ट्रेन झ’टका लेने लगी है.

उन्होंने तत्काल ही बक्सर स्टेशन पर गाड़ी में हो रही ब्रेक फाइंडिंग की सूचना वॉकी-टाकी से दी.ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही आ’ग की ल’पटें S6 बोगी के नीचे फैलने लगीं, लेकिन कैरेज विभाग की त’त्परता ने आ’ग बुझाने वाले उपकरण से आग बु’झाई गइ और तकनीकी खामियों को दु’रुस्त किया.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.