दिल्ली के फिल्मिस्तान इलाके में लगी आ’ग से भारी जा’न-मा’ल को नु’कसान हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौके पर पहुंच गए हैं और उन्होंने घट’ना की मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मृ’तकों की परिजनों को दिल्ली सरकार की तरफ से 10-10 ला’ख मु’आवजा दिया जाएगा।इसके अलावा घा’यलों को एक-एक लाख आर्थिक मदद दी जाएगी। सीएम ने बताया कि सभी घा’यलों का इ’लाज का ख’र्च सरकार देगी।
वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, हरदीप सिंह पुरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा भी मौके पर पहुंच गए हैं। इनके अलावा शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा भी मौके पर पहुंचे। इनके अलावा घट’ना स्थल पर नेता विपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता भी हैं।शो’क ज’ताते हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार इस घ’टना को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए। उन्होंने कहा कि यह राजनीति करने का वक़्त नहीं है। दिल्ली सरकार मृ’तको और घा’यलों की आर्थिक सहायता करे।मौके पर पहुंचे मनोज तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी मृ’तकों के परिजनों को 5-5 लाख और घा’यलों को 25 हज़ार रुपए देगी।
उन्होंने बताया कि वे दिल्ली में आज के सभी कार्यक्रम को र’द करती है।इस घ’टना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इस भी’षण घट’ना में मा’रे गए लोगों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है। वे घा’यलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।ट्विटर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह हा’दसा बेहद दु’खद है। ब’चाव कार्य में अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं। वहीं अमित शाह ने भी इस घ’टना’ पर शो’क जताए हुए पी’ड़ित परिजनों के प्रति सं’वेदना जाहिर की है।
Leave a Reply