BIHARBreaking NewsPATNASTATE

#PATNA; छात्र संघ चुनाव के अध्यक्ष पद पर जाप के मनीष कुमार ने 2663 मतों के साथ सबसे बड़ी जीत हासिल की, देखें…

बीती शनिवार की देर रात पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के नतीजों का फैसला आ गया. अध्यक्ष पद पर छात्र जाप के मनीष कुमार ने 2663 मतों के साथ सबसे बड़ी जीत हासिल की है, उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के निशांत कुमार 2111 मतों के साथ अपनी दा’वेदारी सुनिश्चित कराई है, तो सचिव पद पर abvp समर्थित 3153 मतों के साथ पर सं’तुष्ट नजर आए, वही संयुक्त सचिव पद पर छात्र जाप के आमिर राजा 2666 मतों के साथ सबसे आगे, कोषाध्यक्ष पद पर कोमल कुमारी 2056 मत.

अध्यक्ष पद पर छात्र जाप के मनीष कुमार जीते, उपाध्यक्ष पद पर छात्र राजद के उम्मीदवार जीते, महासचिव पद पर abvp की प्रियंका श्रीवास्तव जीती, कोषाध्यक्ष पद पर aisa की कोमल कुमारी जीती, संयुक्त सचिव पद पर छात्र जाप के आमिर राजा जीते, बताते चले आपको शनिवार की सुबह आठ बजे से हीं मतदाताओं ने अपने अपने मतो प्रयोग शुरू कर दिया था।

जो कि दोपहर दो बजे तक मतदान चला।जिसकापरिणाम तकरीबन 2 बजे रात तक आजाने की संभावना जताई गई थी ।बता दें की पटना विश्वविद्यालय के कुल 30 पदों के 116 उम्मीदवार रेस में थे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.