घ’टना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह लड्डू और सरवर बाइक से घर हड़ियाबाड़ा से अररिया आरएस स्थित प्लाइ मिल काम करने जा रहे थे। गाड़ी लड्डू चला रहा था, जबकि पीछे सरवर बैठा था। जैसे ही बाइक कोल्ड स्टोरेज के समीप पहुंची, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ठो’कर मा’र दी। हा”दसे में हेलमेट पहनने के बावजूद गं’भीर चो”ट लगने से लड्डू की मौके पर ही मौ’त हो गयी। जबकि उनका मामा सरवर गं’भीर रूप से घा’यल होकर सड़क किनारे बे’होश हो गया। स्थानीय लोगों ने घा’यल सरवर को इ’लाज के लिए सदर अस्पताल भेजा।
इधर घट’ना की सू’चना मिलते ही एचएच पर लोगों की भी’ड़ उम’ड़ पड़ी। सू’चना पर नगर थानेदार सदलबल घट’नास्थल पर पहुंचकर मा’मले की जानकारी ली। इसके बाद श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घ’टना के कारण एनएच पर एक घंटे तक जाम की स्थि’ति बनी रही। बताया गया कि लड्डू घर का इकलौता बेटा था।
Leave a Reply