AccidentBIHARBreaking NewsPURNIASTATE

#PURNIA; भी’षण सड़क हा’दसा, 20 फीट गहरे गड्ढ़े में पलटी बस, 11 यात्री बु’री तरह घा’यल, जानें…

पटना से पूर्णिया जा रही बस मंगलवार की अहले सुबह नेशनल हाईवे 57 पर सुपौल जिले के पिपरा खुर्द गांव के समीप दुर्घ’टनाग्रस्त हो गई जिसमें कई यात्री घा’यल हो गए। घा’यलों में तीन यात्रियों की हा’लत गं’भीर बताई जा रही है। सभी घा’यलों का इ’लाज स्थानीय अ’स्पताल में चल रहा है।जानकारी के अनुसार पटना से पूर्णिया के लिए आ रही एक बस नेशनल हाईवे 57 पर सुपौल जिले के पिपरा खुर्द गांव समीप सुबह चार बजे अ’नियंत्रित होकर बीस फीट गहरे ग’ड्ढे में जा गि’री। यात्रियों से भरी बस जैसे ही गड्ढे में गि’री कि कोला’हल म’च गया।

इस दुर्घ’टना में कई यात्री घा’यल हुए हैं।चंद्रदीप यादव 56 वर्ष, राज कपूर मेहता 40 वर्ष, मोहम्मद हबीब 20 वर्ष, नीतीश कुमार 18 वर्ष, सुनीता देवी 48 वर्ष, कपिल देव यादव 52 वर्ष, गगन मेहता 32 वर्ष, मोहम्मद मजीद 50 वर्ष, बलराम यादव 32 वर्ष, पप्पू शर्मा 22 वर्ष तथा मीरा देवी 65 वर्ष को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरायगढ़ भपटियाही में भ’र्ती कराया गया है।

अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार मिश्रा तथा डॉक्टर अमजद ने प्रा’थमिक उप’चार के बाद ज’ख्मी चंद्रदीप यादव, राज कपूर मेहता तथा मोहम्मद हबीब को बेहतर इलाज के लिए सुपौल रेफर कर दिया है। दुर्घ’टना में घा’यल कई ज’ख्मी का इला’ज सिमराही ‘रेफरल अस्पताल में भी कराया जा रहा है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.