बिहार के सीतामढ़ी में भी’षण हा’दसा हो गया. यात्रियों से भरी लग्जरी बस सीतामढ़ी से जयपुर जा रही थी. इसी बीच यूपी के देवरिया के पास बस प’लट गयी. इस हा’दसे में पांच लोगों की मौ’त हो गयी वहीँ 6 लोग बु’री तरह घा’यल बताये जा रहे हैं. हाद’सा देर रात का बताया जा रहा है. घ’टना एनएच 28 टोल प्लाजा के पास का बताया जा रहा है. हा’दसे के बाद स्थानीय लोगों का भी’ड़ वहां ज’मा हो गया. इसके बाद आ’नन- फा’नन में सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया.हा’दसे का कारण ड्राइवर का तेज र’फ़्तार में बस चलाना बताया जा रहा है. यात्रियों ने ड्राइवर पर ते’ज स्पीड में बस चलाने का आ’रोप लगाया है. हा’दसे के बाद मौके पर अ’फरा- तफ’री का मा’हौल कायम हो गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को हा’दसे के बारे में सू’चना दी.बता दें कि म’रने वाले सभी यात्री महाराजगंज के सोहगिरबा के बताये जा रहे हैं. हा’दसे में आधा दर्जन लोग गं’भीर रूप से घा’यल हुए हैं. जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी से बस राजस्थान के जयपुर जा रही थी बस में 81 यात्री सवार थे.देवरिया कुशीनगर की सीमा पर स्थित भुजौली गांव के पास बस अनि’यंत्रित होकर प’लट गई इसमें करीब दो दर्जन यात्री गं’भीर रूप से घा’यल हुए हैं. सू’चना के बाद देवरिया और कुशीनगर जिले के डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया. घा’यलों को सीएचसी हाटा और क’सया म’र भ’र्ती कराया है.
Leave a Reply