AccidentARUNACHAL PRADESHBreaking NewsSTATE

#HYDERABAD; 2 ट्रेनों की हुई ज़’बरदस्त ट’क्कर, भी’षण ट’क्कर में 5 घा’यल, Rescue Operation जारी..

हैदराबाद में आज सुबह एक बड़ा रे’ल हा’दसा हो गया। यहां काचीगुडा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों की ट’क्कर हो गई ।समाचार एजेंसी एएनआइ ने इसकी जानकारी दी। हैदराबाद में ट्रो ट्रेनों की हुई इस ट’क्कर में लिंगमपल्ली-फलकनुमा ट्रेन के 3 डिब्बे और कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद हिर्री एक्सप्रेस के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हा’दसे में अबतक कुल 5 लोग घा’यल बताए जा रहे हैं, जिनमें 2 लोग मा’मूली रूप से जख्मी हैं वहीं 3 घा”यलों को अस्पताल में भ”र्ती कराया गया है। हा”दसे के बाद वहां ब’चाव अभियान फिलहाल जारी है।

घट’ना उस वक्त हुई जब लिंगमपल्ली-फलकनुमा एमएमटीएस(ट्रेन नंबर- 47178) प्लेटफार्म नंबर 2 पर लगभग सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा और कथित तौर पर इसका मोटरनैम बिना सिग्नल के शुरू हुआ और इसके बाद यह कुरनूल सिटी-सिकंदराबाद शिलाई एक्सप्रेस( ट्रेन नंबर-47178) से ट’करा गई, जो प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़ी थी। फिलहाल ट्रेन से यात्रियों को निकालने की कोशिश की जा रही है।रेलवे और स्थानीय प्रशासन तुरंत घ’टनास्थल की ओर रवाना हो गए।

कुछ शुरुआती मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लोकल ट्रेन का ड्राइवर फिलहाल इंजन में फं’सा हुआ है। ट्रेन के ड्राइवर और यात्रियों को बाहर निकालने के लिए बचाव अ’भियान चल रहा है।मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि इस ट्रेन दुर्घ’टना के पीछे एक ग’लत सिग्नल देना कारण हो सकता है। बताया जा रहा है कि लोकल ट्रेन को गलत सिग्नल दिए जाने की संभावना है, जिसके ड्राइवर ने स्टेशन पर खड़ी यात्री ट्रेन से ट’करा गई।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.