आरपीएफ की ओर से मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली तकरीबन सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा, छिनतई और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिरों पर भी नकेल कसने का सिलसिला जारी है। इसी बीच आरपीएफ की टीम ने एक शातिर को दबोचा है। उसके पीछे आरपीएफ की टीम पिछले कई दिनों से लगी थी। वह फरार चल रहा था।

गिरफ्तार शातिर
बताया जा रहा है की शातिर मुजफ्फरपुर जंक्शन व आसपास से रेलवे का सामान चोरी करता था। उसके खिलाफ मामला भी दर्ज था। वह आरपीएफ से छिपकर रह रहा था। उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अन्य शातिरों का नाम और पते की जानकारी दी है। उसके निशानदेही पर आरपीएफ की टीम। अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार, आरपीएफ की टीम जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान आरोपी पुलिस को देखकर निकलने की कोशिश करने लगा। जिसके बाद आरपीएफ की टीम ने आरोपी को पकड़ा गया। मामले में मुजफ्फरपुर आरपीएफ प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव ने बताया की जांच के दौरान शातिर को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया की यात्री के सामान की चोरी करने वाले, झपटमार गिरोह, ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ की चेकिंग और प्रतिबंधित तस्करी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर ट्रेन के पैंट्री कार से लेकर एसी कोच तक की सघन तलाशी ली जा रही है


Leave a Reply