मंत्री तेजप्रताप यादव ने भतीजी कात्यायनी के साथ इंस्टा पर एक रील शेयर की है। इसमें वो कात्यायनी को गोद में लिए दिख रहे हैं। पापा तेजस्वी यादव बेटी को लाड कर रहे हैं। इंस्टा पर इस रील को शेयर करते हुए बड़े पापा तेजप्रताप यादव ने लिखा है कि बेटे का पहला हीरो पिता, और बेटी का पहला प्यार
वीडियो के बैकग्राउंड में ‘तारे जमीन पर’ फिल्म का गाना “जैसे आंखों की डिबिया में निंदिया,और निंदिया में मीठा सा सपना,और सपने में मिल जाए फरिश्ता सा कोई” बज रहा है।
इस रील में तेजप्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव दिख रहे हैं। तेज प्रताप यादव अपनी भतीजी कात्यायनी को गोदी में लिए हुए हैं और काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव भी अपनी बिटिया को पुचकारते और नजर आ रहे हैं।

कात्यायनी को लाड करते तेजप्रताप और तेजस्वी यादव

कात्यायनी का फोटोशूट आया था सामने
वैसे तेजस्वी आए दिन अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में तेजस्वी अपनी बेटी और पत्नी के साथ लंदन ट्रिप पर गए थे। तेजस्वी यादव बेटी कात्यायनी के साथ रील भी बनाते रहते हैं, जिसे वह अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखते हैं।

कात्यायनी को पहनाई गई लाल रंग की लहंगा-चोली
वहीं जब तेजस्वी और राजश्री की बेटी कात्यायनी 20 दिन की थी, तब का फोटोशूट भी सामने आया है। इस वीडियो को कात्यायनी की ऑफिशल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया था। इस फोटोशूट में कात्यायनी को लाल रंग की लहंगा-चोली पहनाई गई है। इस फोटोशूट के कैप्शन में लिखा है “20 दिन की कात्यानी यादव।”
28 मार्च को हुआ था कात्यायनी का जन्म
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव इसी साल 28 मार्च को पिता बने थे। उस वक्त लालू यादव और राबड़ी देवी अपनी पोती को देखने अस्पताल पहुंचे थे। लालू ने पोती को गोद में लेने की तस्वीरें भी शेयर की थीं।


Leave a Reply