मुंगेर में पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी है। महिला का उसके देवर से अफेयर था। इसे लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। रविवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। परिवार का आरोप है कि महिला ने अपने प्रेमी को बुलाकर पति की हत्या कर दी।
वारदात ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। युवक का नाम जितेंद्र कुमार (35) है, जो रेल कारखाना जमालपुर में काम करता था। पुलिस ने आरोपी पत्नी और जितेंद्र के भाई अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों का कहना है कि जितेंद्र कुमार और उनकी पत्नी ममता कुमारी के बीच सुबह 7 बजे किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद ममता ने अपने प्रेमी अजीत को बुलाया और धारदार हथियार से जितेंद्र पर हमला कर दिया। जिससे जितेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस
2012 में रेलवे में लगी थी नौकरी
मृतक की बहन सोनी कुमारी ने बताया कि मेरा भाई सरल स्वभाव का था। साल 2012 में कोलकाता में रेलवे में नौकरी लगी थी। जितेंद्र ने साल 2014 में लखीसराय जिले के अभयपुर में ममता से शादी की थी। जितेंद्र का एक 5 साल का बेटा भी है। दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था।
अफेयर के बाद शुरू हुआ झगड़ा
इसी बीच जितेंद्र के फुफेरा भाई अजीत कुमार का उनके घर में आना-जाना शुरू हो गया। इसी दौरान जितेंद्र की पत्नी का उनके साथ प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसकी जानकारी जितेंद्र को मिल गई। इसके बाद दोनों के बीच अक्सर मारपीट और विवाद होता था। सोनी कुमारी ने यह भी बताया कि फुफेरे भाई की भी शादी हो चुकी है। वह जितेंद्र के रेलवे क्वार्टर के पीछे ही आउट हाउस में वर्षों से रह रहा था।
अब हमारा क्या होगा- पिता
घटना के बाद जितेंद्र के पिता योगेंद्र और बहन सोनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दोनों चीख-चीखकर कह रहे थे कि अजीत ने जितेंद्र की हत्या कर दी। परिजन बार-बार कह रहे थे कि अब हमारा सहारा कौन बनेगा। योगेंद्र ने कहा कि रिक्शा चलाकर अपने बच्चे को पढ़ाया और नौकरी दिलाई। आज मेरे बेटे की हत्या करवा दी। उन्होंने जितेंद्र के हत्यारे को कड़ी सजा की मांग की है।

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
मोबाइल फोन से खुलेगा राज
मृतक जितेंद्र और गिरफ्तार आरोपी अजीत के मोबाइल फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है। सीडीआर रिपोर्ट में घटना के वक्त कितने लोग मौजूद थे और किन-किन लोगों से बातचीत हुई थी। इसकी पूरी जानकारी पुलिस को मिल जाएगी।
एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि रेल कर्मचारी की हत्या अवैध संबंध को लेकर हुई है। घटना का कारण प्रेम प्रसंग है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अजीत और मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply