Breaking News

मुजफ्फरपुर में पुलिस टीम पर हम’ला:युवक को गि’रफ्तार करने पर हुआ हमला, छापेमा’री करने पहुंची थी पुलिस

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां रविवार को मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गई थी। पुलिस जब पहुंची तब उस घर में नामजद अभियुक्त था। जैसे ही पुलिस की टीम घर में घुसकर दबोच ने की कोशिश की वैसे ही परिवार वालों ने पुलिस की टीम का विरोध करना शुरू कर दिया।

पुलिस को पीछे हटना पड़ा

थोड़ी देर बाद हमला करने लगे। इसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा। वहीं, मनियारी पुलिस ने थाने को इसकी सूचना दी। इसके बाद मनियारी थानेदार हेमंत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। हालांकि, स्थानीय स्तर पर किसी तरह से समझा-बुझाकर आक्रोशित लोगो को शांत किया गया।

पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और लाठीडंडा लेकर खदेड़ने वाली एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार सरकारी केस में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था। उसी केस में पुलिस एक युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी। तभी पुलिस पर हमला कर घर वालों ने आरोपी को भगा दिया।

पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया

इस मामले में डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि पुलिस टीम पर हमला की बात सामने आई है। मामले की जांच चल रही है। दोषी कोई भी होगा बख्सा नहीं जाएगा। एक महिला को मौके से हिरासत में लिया गया है। जांच पड़ताल कर आगे की कार्यवाई होगी। वहीं परिजनों ने भी कई गंभीर आरोप पुलिस की टीम पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि बिना किसी वारंट के ही पुलिस पकड़ने आ जाती है। जबरन घर परिवार वालों के साथ अभद्रता करने लग जाती है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.