Breaking News

मुजफ्फरपुर : बंद पड़े उद्योगों के खिलाफ एक्शन में बियाडा:भारत वैगन की जमीन के बाद परिवहन विभाग के वर्कशॉप को कब्जे में लिया

बिहार औद्याेगिक विकास प्राधिकार बियाडा बेला औद्याेगिक क्षेत्र में बंद पड़े उद्याेगाें की जमीन का आवंटन रद्द कर नए प्राेजेक्ट लगाने की तैयारी में जुट गया है। भारत वैगन की जमीन के बाद बियाडा ने परिवहन विभाग के 10 एकड़ में फैले वर्कशाॅप काे कब्जे में ले लिया है। जमीन का आवंटन रद्द करने के बाद यह भूमि अन्य इच्छुक उद्यमियाें काे बड़ी फैक्ट्री लगाने के लिए आवंटित की जाएगी। इस याेजना पर बियाडा ने काम भी शुरू कर दिया है। हालांकि, आवंटन रद्द करने पर परिवहन विभाग ने आपत्ति जताते हुए विभाग के अधिकारियाें के साथ जिलाधिकारी काे पत्र भेजा है, जिसमें आवंटन रद्द नहीं करने का आग्रह किया गया है।

दरअसल, परिवहन विभाग ने हाल में ही वर्कशाॅप के पास की जमीन पर ड्राइविंग ट्रैक बनाया है। आगे भी विभाग की याेजना इसे विस्तार करने की है। लेकिन, बियाडा के ईडी रविरंजन ने कहा कि वर्षाें से यह जमीन खाली पड़ी है। परिवहन विभाग ने जिस उद्देश्य से जमीन का आवंटन कराया है, वह कार्य नहीं हाे रहा है। बियाडा की जमीन उद्याेगाें काे बढ़ावा देने के लिए है। जमीन आवंटन कराकर उद्याेग नहीं चलाने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कहा कि 7 एकड़ में वर्कशाॅप की जमीन है, जिसे कब्जे में लिया गया है। 3 एकड़ पास में है, जिस पर ट्रैक है। इस भूमि का आवंटन भी रद्द किया गया है। लेकिन, यह अपील में है। कब्जे में ली गई जमीन नए उद्याेग के लिए आवंटित हाेंगे।

भारत वैगन की जमीन पर खुलेगी आधुनिक लेदर बैग फैक्ट्री

बियाडा के अनुसार, भारत वैगन की जमीन जाे बाद में रेलवे काे मिली, इस पर काेई विवाद नहीं है। इसे मुंबई की कंपनी काे आवंटित किया गया है। इस पर जल्द ही आधुनिक लेदर बैग फैक्ट्री खुलेगी। यह देश की गिनी-चुनी लेदर बैग फैक्ट्रियों में से एक हाेगी। इससे तकरीबन 2 हजार लाेगाें काे राेजगार भी मिलेगा। फैक्ट्री निर्माण का काम भी शुरू हाे गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.