मुजफ्फरपुर पुलिस 10 दिनों से जिस चोर की तलाश में जुटी थी वह पीड़ित परिवार के गांव का ही निकला। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही।n
दरअसल, सरैया थाना क्षेत्र के सहिला पट्टी गांव में बीते 6 मार्च को पूनम देवी के घर से 14 थान सोने के आभूषण की चोरी कर ली गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के निर्देश पर एक टीम बनाई गई। फिर, जांच टीम अलग अलग एंगल से जांच कर रही थी।
इसी बीच शुक्रवार को वह पकड़ा गया। पकड़ाया व्यक्त उपेंद्र सहनी को उसी गांव से उठाया गया जिस गांव में पूनम देवी का घर है। पुलिस पूछताछ में उपेंद्र ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। साथ ही, चोरी किया गया लाखों का आभूषण के बारे में भी बताया। पुलिस गहने को बरामद कर ली है।
वहीं, दूसरी ओर सरैया थाना पुलिस को वाहन जांच के क्रम में मुजफ्फरपुर छपरा मुख्य मार्ग के एक लाइन होटल के समीप बाइक सवार दो युवक को संदिग्ध हालत पकड़ा गया। एक युवक भागने में सफल रहा। वहीं गिरफ्तार दूसरा युवक छपरा का रहने वाला विपिन कुमार है। उसके पास से दो बंडल गांजा करीब 10 किलो 200 ग्राम जप्त किया गया ।
पूरे मामले पर पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि पुलिस को दो सफलता हाथ लगी है। पकड़े गए दोनों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है साथ ही साथ आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। साथ ही एक अन्य युवक जो फरार है, उसके बारे में भी जानकारी ली जा रही है।
Leave a Reply