Breaking News

मुजफ्फरपुर में 28 वर्षीय युवक की मौ’त:रिश्तेदार को पहुंचकर घर लौट रहा था, सड़क हादसे में गई जान

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार को पहुंचाने गया था। वहा से लौटने के दौरान तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामला जिले के औराई थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव की है। जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शंकरपुर गांव निवासी अनरुद बैठा के 28 वर्षीय पुत्र मुकेश बैठा के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वे सीतामढ़ी वह अपने रिश्तेदार को पहुंचाने गए थे। वापस लौटने के क्रम में एनएच 77 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भिड़ जुट गई। लोगो ने देखा तो उसके परिजनों को सूचना दी।

वहीं, औराई थाने की पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना पर पहुंची औराई पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। मृतक व्यक्ति गांव में ही मजदूरी करता था। उनकी शादी 2014 में हुई थी। उनके तीन बच्चे भी है।

इधर, पीड़ित परिवार से पंचायत के मुखिया पुष्पा भारती ने मुलाकात कर सांत्वना दी तथा जल्द ही सरकारी राहत मुहैया करवाने का आश्वासन दिया है। मामले में पुलिस का कहना है की पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच में भेज दिया गया है। बयान दर्ज करने की कवायद की जा रही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.