Breaking News

बेतिया में बरातियों से भरी बस पलटी,एक दर्जन घायल:गांजा पी कर बस चला रहा था ड्राइवर, जांच में जुटी पुलिस

बेतिया में बारातियों से भरी एक बस पलट गई है। बस में सवार एक दर्जन से अधिक बराती घायल बताए जा रहे हैं। घटना जिले की शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरदी टेड़ा माई स्थान के समीप का है। जहां शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। जिसमें सवार करीब एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को शिकारपुर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज पहुचाया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

वहीं घटना में घायल बारातियों में गौनहा थाना क्षेत्र के मुरली भरअवा गांव निवासी ढोढा राम, विकास कुमार, अफरोज अंसारी समेत 14 लोग शामिल है। थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बस को थाने लाया जा रहा है पूरे मामले की जांच की जा रहा है।

भितिहरवा गांव से बारात बेतिया के छावनी गई थी

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटने के बाद उसमें आग लग गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग बुझा दिया और बस का शिशा तोड़ कर सभी बारातियों को निकाला गया। लोगों ने यह भी बताया कि बस में सवार करीब 14 लोग घायल थे जिसमें कुछ लोगों को पुलिस की मदद से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नरकटियागंज भर्ती कराया गया है वहीं कुछ लोग अपना निजी क्लिनिक में इलाज करा रहे हैं। वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर बस छोड़कर फरार हो गया है।

पलटी बस

पलटी बस

घटना में 13 से 14 लोग हैं घायल, सभी का चल रहा है इलाज

वहीं घायल बारातियों ने बताया कि भितिहरवा के शत्रुघ्न राम के घर से बारात बेतिया के छावनी ललन राम के घर गई थी। शुक्रवार सुबह लौटने के क्रम में शिकारपुर थाना थाना क्षेत्र के हरदी टेड़ा माई स्थान के समीप घटना हुआ है। घटना का कारण आसपास के लोगों ने बताया कि हरदी टेड़ा माई स्थान के पास बना ब्रेकर है। हालांकि बस में सवार घायलों ने बताया कि बस चालक गांजा पीकर तेज रफ्तार में बस चला रहा था। ब्रेकर दिखाई नहीं दिया और संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस पलट गई। जिससे बस में आग लग गई लेकिन वहां के लोगों ने आग बुझाया और शीशा तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। घटना में 13 से 14 लोग घायल थे‌। जिसमें से 5 से 6 लोगों को अस्पताल लाया गया है और बाकी लोगों को हल्की चोट लगी थी वे अपना कहीं निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.