कटिहार पुलिस ने एक संदिग्ध कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। जिले के नगर थाना में संदिग्ध विदेशी नागरिक होने के आधार पर बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया। इंटेलिजेंस ब्यूरो और मिलिट्री इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी संदिग्ध व्यक्ति का डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट जैसे दस्तावेज की जांच कर रहे हैं। संदिग्ध व्यक्ति का नाम नासिर युसूफ वज़ा है, जो जम्मू कश्मीर के शेखपुरा भटगामा का रहने वाला है।
नासिर यूसुफ रजा के मोबाइल फोन पर पाकिस्तान के कई नंबर मिले हैं। संदिग्ध लगातार इनके कॉन्टैक्ट में भी था। जांच एजेंसियां इनकी भी गहनता से जांच कर रही है।
नेपाल के रास्ते नासिर कटिहार पहुंचा था। वो कोलकाता जाने वाला था। नासिर कटिहार कब पहुंचा इस संबंध में अब तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके यहां आने के मकसद का भी खुलासा नहीं हुआ है।
अबतक की जांच में उसके फिनलैंड से जुड़े होने की बात सामने आ रही। वह 2 साल पहले तक फिनलैंड में रहता था। उसने वहां शादी भी की थी।
नेपाल से कटिहार के रास्ते कोलकाता जा रहा था संदिग्ध
संदिग्ध नासिर नेपाल से जोगबनी के रास्ते कटिहार जंक्शन पहुंचा था। ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था, लेकिन उसकी ट्रेन छूट गई। जिस वजह से वह नगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक स्थित एक निजी होटल में ठहरने आया था। इसी दौरान नगर थाने की पुलिस संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना लेकर आई।
नासिर के पिता यूसुफ रजा का नाम भी आतंकी संगठनों से जुड़ रहा है।

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पूरे मामले की फिलहाल गहन जांच चल रही है।
मामला संदिग्ध आतंकी गतिविधि जुड़ा है। ऐसे में स्थानीय स्तर पर कटिहार पुलिस या जांच एजेंसी अभी जल्दबाजी में कुछ भी कहने को तैयार नहीं। कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार से इस मामले में पूछे जाने पर कहा कि पूरे मामले की गहन जांच चल रही है। स्पष्ट जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता।
गौरतलब है कि सीमांचल के इस इलाके में पहले भी कई बार इस तरह की वारदात सामने आई है ।
Leave a Reply