नालंदा में गुरुवार की देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। मामला इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बड़ाय गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप का है। जहां सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर में अनियंत्रित होकर बाइक सवार दो युवक टकरा गया। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी कपिल यादव के (25) वर्षीय पुत्र मुकेश यादव एवं शिव नंदन पासवान के वर्षीय (40) पुत्र रामाधार पासवान के रूप में की गई है।

घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि दोनों युवक प्लंबर का काम करता था और ग्राहकों के बुलाने पर उनके घरों में जाकर काम किया करता था। गुरुवार को वह काम करने के लिए पटना के दानापुर गया हुआ था। वहां से काम खत्म होने के उपरांत देर शाम अपने घर लौट रहा था। तभी बड़ाय गांव के समीप सड़क हादसे में दोनों घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद मौत की सूचना पर परिजन इस्लामपुर अस्पताल पहुंचे जहां उनकी चीख-पुकार गूंजने लगी। परिजनों के चित्कार से पूरा परिसर गमगीन हो गया। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस्लामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।
Leave a Reply