बिहार शरीफ अंतर्गत सोहसराय थाना क्षेत्र के सहोखर मोहल्ला में सड़क हादसे में जख़्मी युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद परिजन एवं मोहल्ले वासियों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को सड़क पर रखकर आगजनी करते हुए पटना बिहार शरीफ बाजार इलाके के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। मृतक सहोखर निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन का (30) वर्षीय पुत्र मोहम्मद मोसकीम है। वह मोहल्ले में घूम घूम कर मछली बेचने का काम करता था।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार को तगादा करने के लिए साइकिल से भागनबीघा ओपी क्षेत्र के पचासा गांव गया था। इसी दौरान ऑटो ने साइकिल में टक्कर मार दी । जिससे वह गंभीर रूप से जख़्मी हो गया । जख़्मी हालत में उसे बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान पीएमसीएच में उसकी मौत हो गई।
सड़क पर शव रखकर आगजनी की सूचना मिलते हीं बिहार शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता सोहसराय थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया और सड़क जाम हटाया गया। करीब 2 घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही।
प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजन दत्ता ने बताया कि सड़क हादसे में जख़्मी युवक की मौत हो गई है। मुआवजे को लेकर सड़क जाम किया गया है। लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया गया है। वहीं सोहसराय थाना अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply