Breaking News

बिहार में बनेंगे 23 फुटबॉल स्टेडियम:27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम के निर्माण को मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री खेल विकास योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के हर एक प्रखण्ड में एक आउटडोर स्टेडियम के निर्माण का लक्ष्य है। अब तक राज्य के कुल 534 प्रखण्डों में से 312 प्रखण्डों में आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी जा चुकी है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में शेष बचे प्रखण्डों में से 27 प्रखण्डों में नए आउटडोर स्टेडियम निर्माण की स्वीकृति दी गई है। यह स्वीकृति छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, पटना, बिहार द्वारा दी गई है।

4 स्टेडियम और 23 फुटबॉल स्टेडियम का होगा निर्माण

इन 27 प्रखण्डों में 4 स्टेडियम 400 मीटर ट्रैक के साथ और 23 फुटबॉल स्टेडियम 200 मीटर ट्रैक के साथ निर्माण किया जाना है। इन दोनों तरह के स्टेडियम में कई सारी सुविधाएं दी जाएंगी। इनमें गेट के साथ चार दिवारी का निर्माण होगा, वन स्टेप सीटिंग स्टैण्ड और एथलेटिक्स ट्रैक भी होंगे।

स्टेडियम में उपलब्ध होने वाली सुविधाएं

पी० सी० सी० प्लेटफार्म, शौचालय, चेंज रूम, गार्ड रूम, स्टोर, पवेलियन भवन, कॉमन मल्टी एक्टीवेट जोन, लॉबी, रैम्प, गेट पर गार्ड रूम, सोलर स्ट्रीट लाईट, इन्टर वाटर सप्लाई, अर्थ फीलिंग इव के साथ, उपकरण जैसे ग्रास कटर और रोलर आदि सुविधाएं नए आउटडोर स्टेडियम में उपलब्ध होने वाली हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.