समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महंथी गांव में गुरुवार देर शाम हुई अगलगी कांड में 10 घर जलकर राख हो गया । इस घटना में घर के अंदर रखा अनाज नगदी, कपड़ा, समेत करीब 10 लाख मूल्य की संपत्ति का नुकसान बताया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया है
घटना के संबंध में बताया गया है कि महंथी दक्षिण पंचायत वार्ड एक भगवती स्थान के समीप गुरुवार की देर शाम अचानक शंभू पासवान के पुत्र संजीत पासवान के घर में आग लग गई। देखते ही देखते गांव के रंजीत पासवान, हीरालाल पासवान के पुत्र रौशन पासवान, गणेशी पासवान की पत्नी गुलाबिया देवी आदि का घर भी धू-धू कर जलने लगा। हल्ला होने पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में मामले की जानकारी विभूतिपुर थाने को दी गई। जिसके बाद थाने से पहुंची दमकल टीम बचाव और राहत कार्य में जुट गई है।

बताया जाता है कि ये लोग सिंघिया बुजुर्ग दक्षिण पंचायत के भीड़ी टोल में बसे हुए थे। जो फिलहाल उसके सटे महथी दक्षिण पंचायत के वार्ड एक में फूस का घर बनाकर रह रहे थे। जिसमें अचानक आग लग गई।आग की लपटे इतनी अधिक थी कि लोग आग बुझाने के लिए आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे हालांकि गांव के कुछ लोग नल जल से आग पर काफी हद तक रोकने का प्रयास किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। बाद में जब अग्निशमन की टीम पहुंची तो टीम के सदस्यों ने आग पर नियंत्रण पाया।

बताया गया है कि घटना खाना बनाने के दौरान उठी चिंगारी के कारण लगी है। उधर थाना अध्यक्ष संदीप पाल ने बताया कि अगलगी की सूचना पर दमकल टीम के अलावा पुलिस टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
Leave a Reply