Breaking News

मुजफ्फरपुर में युवक ने भोजपुरी गाने पर लहराया पिस्टल:गांव में चल रहा था आर्केस्ट्रा, मुखिया जी मन होके तह बोली पर लहराया पिस्टल

मुजफ्फरपुर में आर्केस्ट्रा के दौरान एक युवक द्वारा पिस्टल लहराने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। वीडियो के बैकग्राउंड में ए मुखिया जी मन होके तह बोली गाने पर युवक पिस्टल निकाल कर नर्तकी की ओर लहराने लगता है। वायरल वीडियो औराई थाना क्षेत्र के सरहचिया पंचायत के पटोरी गांव का बताया जा रहा। जहां आर्केस्ट्रा का आयोजन था। वहा मौजूद लोगो ने इसका वीडियो बना लिया। जो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

वीडियो में देखा जा सकता कि ऑर्केस्ट्रा के दौरान भोजपुरी गाने पर डांस के दौरान मंच पर नर्तकी के आसपास दो-चार युवक भी खड़े हैं। उसमे एक युवक शर्ट के ऊपर सफेद रंग का गमछा रखे हुए है। तभी नाचते-नाचते वह उत्साह में आकर अपनी कमर से पिस्टल निकाल लेता है। फिर, उसे नर्तकी की ओर दिखाकर लहराने लगता है।

युवक पिस्टल को नर्तकी के ऊपर भी नाचते-नाचते तान दे रहा है। वहीं मंच के नीचे काफी भीड़ दिखाई दे रही। ऐसे में किसी भी पल कोई बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। बीच ऑर्केस्ट्रा में डांस के दौरान इस तरह की करतूत से सभी लोग सहसा हतप्रभ हो गए, लेकिन किसी ने उसे रोकने का प्रयास नहीं किया।

युवक ने खुद ही पिस्टल लहराकर अपने कमर में डाल ली। हालांकि ठुमके के दौरान युवक ने फायरिंग तो नहीं की, लेकिन किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा। वायरल वीडियो पर औराई थाना अध्यक्ष शशि भूषण कुमार का कहना है कि वायरल वीडियो की पहले जांच पड़ताल की जाएगी कि यह वीडियो किस इलाके का है। वायरल वीडियो के अनुसार आरोपी युवक की पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.