शहर के कलमबाग चौराहे पर अब आप तेजी से गाड़ी से क्रॉस नहीं कर सकेंगे। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत यहां जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम चल रहा है। इसलिए चौराहे पर चारों तरफ स्पीड ब्रेकर बनेगा, जिसे टेबल टाॅक नाम दिया गया है। स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए साेमवार की सुबह कलमबाग-अघाेरिया बाजार चाैक मेन राेड काे ताेड़ा गया। मेन राेड ताेड़ने की वजह से लाेगाें काे परेशानी झेलनी पड़ी।
साथ ही पूरे दिन वाहनों की कतार भी लगी रही। स्मार्ट सिटी एजेंसी के मुताबिक कलमबाग चाैक के 35 मीटर दायरे काे डेवलप करना है। यहां ट्रैफिक लाइट के लिए स्पीड ब्रेकर व जेब्रा क्रॉसिंग रहेगा, ताकि वाहन धीरे-धीरे निकलें। इधर, राेड ताेड़ने के बारे में एजेंसी का कहना है कि डिजाइन के मुताबिक टेबल टाॅक बनाने के लिए राेड ताेड़ना पड़ा। यहां जल्द काम शुरू हाेगा। बाद में चौराहे के बाकी राेड काे भी ताेड़ कर स्पीड ब्रेकर बनाया जाएगा।
टेबल टाॅक का निर्माण पूरा हो जाने के बाद काेई भी गाड़ी तेजी से चौराहे काे नहीं कर पाएगी क्राॅस
परीक्षा के बीच सड़क ताेड़ने से बढ़ी परेशानी
अभी मैट्रिक परीक्षा के कारण शहर में ट्रैफिक का दबाव है। इसी बीच साेमवार की सुबह कलमबाग चाैक पर मेन राेड काे ताेड़ने से ट्रैफिक की परेशानी बढ़ गई। चाैक के एक तरफ एलएस काॅलेज ताे दूसरी ओर एलएनटी समेत अन्य परीक्षा केंद्र हैं। यहां पहले से ही ट्रैफिक पर दबाव है। ऐसे में राेड ताेड़ने के कारण परेशानी बढ़ गई।
कल्याणी चौराहे काे ताेड़ने के बाद काम नहीं हुआ शुरू
जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत बाकी जगह काम की गति धीमी है। कल्याणी चौराहे का भी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत डेवलप किया जा रहा है। कल्याणी चौराहे के सौंदर्यीकरण के लिए पिछले सप्ताह ही पुराने ढांचा काे ताेड़ा गया। उसके बाद से काेई काम नहीं चल रहा है। हाथी चाैक पर भी जंक्शन इंप्रूवमेंट के काम पर ब्रेक लगा हुआ है। शहर के हाथी चाैक, मिठनपुरा चाैक, अगेरिया बाजार और हरिसभा चाैक काे भी जंक्शन इंप्रूवमेंट के तहत विकसित करना है।
Leave a Reply