Breaking News

मुजफ्फरपुर / पुलिस की कार्रवाई:ई-टिकट बेचने वाले 2 दलाल 37 हजार के टिकट संग धराए

पर्सनल यूजर आईडी से रेल टिकट निकालकर यात्रियाें के हाथ मनमानी कीमत पर बेचने वाले 2 दलालाें काे साेमवार काे गिरफ्तार किया गया। आरपीएफ ने एक काे अखाड़ाघाट राेड से ताे दूसरे काे सकरा के माेहद्दीपुर से पकड़ा। गुप्त सूचना पर उपनिरीक्षक गोकुलेश पाठक, उप निरीक्षक सुष्मिता कुमारी ने कांस्टेबल सीडीएन सिंह, रितेश खान व हेड कांस्टेबल सुभाष पांडे के साथ जीरोमाइल स्थित मां इंटरनेट नामक दुकान में छापेमारी की। वहां से अखाड़ाघाट राेड निवासी राजकुमार राय के पुत्र पंकज कुमार काे 25 हजार रुपए मूल्य के 14 रेल ई-टिकट के साथ पकड़ा गया। वह पर्सनल यूजर आईडी से टिकट निकाले हुए था।

छापेमारी के दाैरान आईआरसीटीसी दिल्ली में पदस्थापित राकेश मिश्रा के तकनीकी सहयोग से जानकारी जुटाई गई। रेल थाने में मामला दर्ज कर दुकान के ऑनर प्रशांत कुमार उर्फ तूफान काे पुलिस तलाश रही है। उधर, नारायणपुर अनंत के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक मनाेज यादव के नेतृत्व में टिकट दलालाें के विरुद्व सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दाैरान कई स्थानाें पर छापेमारी की गई जिसमें माेहद्दीपुर निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र दीपक कुमार काे 11826 रुपए मूल्य के 13 अवैध टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी टीम में प्रदीप कुमार, बिंदा प्रसाद सिंह, महेश यादव, देवचंद्र मिश्रा, सुनील साेरेन, रंजीत सिंह आदि शामिल थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.