Breaking News

भागलपुर में बाइक सवार भाई-बहन को ट्रक ने रौं’दा:एसएसी की परीक्षा देकर भाई के साथ लौट रही थी महिला, दोनों की मौके पर मौत

भागलपुर के विक्रमशिला पुल पर सड़क हादसे में युवक – युवती की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल से युवती भागलपुर एसएसी की परीक्षा देने आई थी। परीक्षा देकर घर जा रही थी। इसी दौरान नवगछिया की तरफ से आ रही हाइवा ने भागलपुर की तरफ से जा रही मोटरसाइकिल को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौत हो गई।

नवगछिया की रहने वाली थी छात्रा

मृतिका की पहचान रंगरा निवासी महेश पंडित की 22 वर्षीय पुत्री मधु कुमारी के रूप में हुई है। वहीं युवक की पहचान जगतपुर निवासी कैलाश पंडित का पुत्र ब्रजेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों ममेरा भाई बहन बताया जा रहा है। दोनों सुबह 8 बजे घर से परीक्षा देने घर से निकले थे। परीक्षा देकर घर वापस जा रहे थे। तभी परबत्ता थाना क्षेत्र में दुर्घटना हो गई। मधु की शादी 5 वर्ष पूर्व भवानीपुर के गोलू पंडित से हुई थी। मृतिका को 4 साल की पुत्री भी है, जिसका नाम संध्या कुमारी है। मधु को पति छोड़ दिया है।

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

मामले की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंची। दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल लाया गया। यंहा से पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आक्रोशित परिजनों ने जहान्वी चौक को जाम कर दिया है। ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

आए दिन पुल पर होती है दुर्घटना

आए दिन पुल पर सड़क दुर्घटना होते रहती है। इसपर रोक लगाने के लिए प्रशासन के द्वारा पुल पर सीसीटीवी कैमरा लगया गया है। ताकि तेज रफ्तार में चल रहे गाड़ियों पर लगाम लगाया जा सके। बाबजूद इसके दुर्घटना पर रोक नहीं लग रही है। यंहा तक कि प्रशासन ने ब्लैक स्पोर्ट को भी चिन्हित किया जा रहा है। ताकि दुर्घटना पर लगाम लगाया जा सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.