खगड़िया में रविवार की देर शाम के बाद एक स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल और 12 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी की पहचान गोगरी थाना क्षेत्र स्थित जमालपुर बाजार वार्ड संख्या 19 निवासी कनक ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सज्जन कुमार उर्फ पाटो चौधरी के रूप में हुई है।
उल्लेखनीय है कि बीते 30 जनवरी जमालपुर बाजार में एक शादी समारोह के मौके पर बारात में शामिल होकर स्वर्ग व्यवसाई अपने लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं उन्होंने कई राउंड दनादन फायरिंग भी की थी। जिसका वीडियो भी सामने आया है। स्वर्ण व्यवसाई का हर्ष फायरिंग वाला वीडियो सामने आया तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी पाटो चौधरी को उनके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।
गोगरी के थाना इंचार्ज विभा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी का लाइसेंसी पिस्टल और 12 गोली जप्त किया गया है। व्यवसायी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल को लैबोरेट्री टेस्ट के लिए भेजा जाएगा, इसके बाद लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया संबंधित विभाग के द्वारा अपनाई जाएगी।
क्या है मामला
बताते चलें कि जमालपुर बाजार निवासी स्वर्ण व्यवसाई पाटो चौधरी को कुछ माह पूर्व ही पिस्टल का लाइसेंस मिला था। जिसके बाद से हमेशा पिस्टल टांगकर चलते थे। किसी समारोह और खास मौके पर वे पिस्टल का प्रदर्शन करने से नहीं चूकते थे। बीते 30 जनवरी को उनके ही परिवार के एक युवक की जमालपुर बाजार में शादी थी। जिसमें वह बारात के रूप में शामिल हुए थे।
इस दौरान लोगों की भीड़ के बीच पाटो चौधरी पिस्टल निकालकर दनादन फायरिंग करने लगे। फायरिंग करने और उसके बाद पिस्टल में फिर से गोली लोड करने का किसी ने वीडियो बना लिया और पुलिस प्रशासन से इस गैर कानूनी कार्य की शिकायत कर दी। जिसपर संज्ञान लेते हुए गोगरी पुलिस ने उक्त स्वर्ण व्यवसायी को पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
Leave a Reply