भोजपुर, जेएनएन। जिले के आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत भलुहीपुर मुहल्ला स्थित एक घर में गुरुवार की सुबह अचानक भ’यंकर वि’स्फोट होने से गृहस्वामी समेत चार लोग बु’री तरह से झु’लस गए। जबकि, मकान का एक हिस्सा पूरी तरह से क्ष’तिग्र”स्त हो गया। अहले सुबह अचानक जो’रदार वि’स्फोट होने से आसपास के घरों में भी स’नसनी फै’ल गई। झुल’से लोगों को इ’लाज के लिए सदर अस्पताल, आरा में भ’र्ती कराया गया है, जहां दो लोगों की स्थिति गं’भीर देखते हुए दोनों को पटना रेफर कर दिया गया है।
घायलों में दंपती, पुत्र और बुजुर्ग महिला शामिल हैं। सभी एक ही परिवार के है। वि’स्फोटक कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि, परिजन गैस सिलेंडर फ’टने से ध’माका होने एवं झु’लसने की बता रहे हैं। इस बीच सदर एसडीपीओ अजय कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस के अनुसार घर से कोई फटा सिलेंडर नहीं मिला है। भोजपुर एसपी सुशील कुमार के अनुसार घ’टना की जांच की जा रही हैं। डॉक्टर ने गं’भीर स्थिति देखते हुए दंपती को पटना रेफर कर दिया है।

परिजनों ने कहा, दूध गर्म करने के दौरान हुआ वि’स्फोट
विस्फोट की आवाज सुनने के बाद आसपास के घरों में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग जुट गए। मुहल्ले के लोग अंदर गए तो गृहस्वामी समेत परिवार के चार सदस्य घायल पड़े थे। जिन्हें आ’नन-फा’नन में इलाज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। घा’यल गृहस्वामी के अनुसार उसकी पत्नी छोटे गैस सिलेंडर पर बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी तभी अचानक वि’स्फोट हो गया।बताया जाता हैं कि भलुहीपुर मुहल्ला निवासी डोमन पंडित के घर में गुरुवार की सुबह सब कुछ सामान्य था। इस बीच करीब साढ़े पांच बजे अचानक जो’रदार ध’माका हुआ। जिसमें मकान का एक हिस्सा पूरी तरह क्ष’तिग्र’स्त हो गया। साथ ही गृहस्वामी डोमन पंडित, उसकी पत्नी शनिचरी देवी और पुत्र अमन समेत बुजुर्ग मां झु’लस गई।वि”स्फोट की आवाज सुनने के बाद आसपास के घरों में स’नसनी फैल गई। आसपास के लोग जुट गए। मुहल्ले के लोग अंदर गए तो गृहस्वामी समेत परिवार के चार सदस्य घायल पड़े थे। जिन्हें आ’नन-फा’नन में इला’ज के लिए सदर अस्पताल, आरा लाया गया। घा’यल गृहस्वामी के अनुसार उसकी पत्नी छोटे गैस सिलेंडर पर बच्चे के लिए दूध गर्म कर रही थी तभी अचानक वि’स्फोट हो गया।

