Breaking NewsDELHI

BigBreaking: कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना निजामुद्दीन का मरकज, 10 लोगों की मौ’त से जुड़े तार…

दक्षिणी दिल्ली के निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित तबलीगी जमात के मरकज से देश भर में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण फैलने का मामला सामने आया है. इस मरकज के धार्मिक समारोह में 2000 लोग शामिल हुए थे. इनमें से 860 लोगों को अस्पतालों में भर्ती किया जा चुका है, जबकि 300 और लोग भी अस्पताल भेजे जाने हैं. वहीं देश में कोरोना वायरस से हुई कुल मौतों में से कम से कम 10 लोगों के तार निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मिले हैं. इन मृ’तकों में जहां 6 लोग तेलंगाना के थे, वहीं केरल, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और कर्नाटक में मौत के शिकार हुए कम से कम एक-एक व्यक्ति के तार इसी मरकज से जुड़े पाए गए हैं. ये मामला सामने आने के बाद निजामुद्दीन का मरकज कोरोना संक्रमण का हॉटस्पॉट बन चुका है.

मरकज में कब हुआ था धार्मिक समारोह?
निजामुद्दीन के मरकज में 15 से 18 मार्च तक धार्मिक समारोह आयोजित किया गया था. इसमें बड़ी तादाद में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना, केरल, दिल्ली राज्यों से लोग शामिल हुए थे. मरकज में शामिल होने आए लोगों में करीब 100 से ज्यादा विदेशी थे; जो बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, मलेशिया, सऊदी अरब, इंग्लैंड और चीन से आए थे. ऐसे में धार्मिक समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या तकरीबन 2000 हो गई थी. यहीं पर कुछ ऐसे लोग भी थे, जो कोरोना से संक्रमित थे.

लॉकडाउन से फं’स गए थे कई लोग
लॉकडाउन से पहले बड़ी संख्या में लोग चले गए थे, लेकिन कई लोग रुक गए थे. थाइलैंड और किर्गिस्तान से आए लोग भी थे, जो अभी वापस नहीं लौटे हैं. इनमें सोमवार को मरकज में 24 लोगों के पॉजिटिव आने से ह’ड़कंप मच गया. जिसके बाद मरकज में शामिल बाकी लोगों को टेस्ट के लिए भेजा गया.

चौंकाने वाली बात यह है कि निजामुद्दीन इलाके के कुछ लोगों में 2 दिनों से कोविड-19 बीमारी के लक्षण दिख रहे थे. स्थानीय प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो संदिग्धों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस भी भेजी गई थी, लेकिन इलाके के लोगों ने विरो’ध करते हुए एंबुलेंस को लौटा दिया.

मौ’तों से मची ख’लबली
तेलंगाना में हुई 6 लोगों की मौत और केरल में एक शख्स की मौत के बाद खलबली मची. ये सातों मरकज में हुए धार्मिक समारोह में शामिल हुए थे और बताया जा रहा है कि यहीं से वो कोरोना संक्रमित हुए थे. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में एक 65 साल के बुजुर्ग की मौ’त भी हुई. वो भी मरकज आए थे. बताया जा रहा है कि वह यूपी के सहारनपुर भी गए थे. ऐसे में उनकी मौत की खबर से अब सहारनपुर में भी हलचल तेज हो गई है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.