Breaking NewsMUZAFFARPUR

बेटों के साथ वोट गिराने पहुंचे 90 वर्षीय लकवाग्रस्त बुजुर्ग:न चल-फिर सकते हैं, ना बोल पाते हैं

लोकतंत्र की खुबसूरती देखिए, शारीरिक रूप से लाचार 90 वर्षिय बुजुर्ग वोट डालकर लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बने। ताजपुर नगर परिषद के मोतीपुर वार्ड संख्या-26 में शारीरिक रूप से लाचार 90 वर्षीय सहदेव प्रसाद सिंह “अमीन” जो न अकेले चल सकते, न खा- पी सकते लेकिन लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेकर मिशाल कायम किया है।

पूछे जाने पर बुजुर्ग के पुत्र मोतीपुर वार्ड-26 निवासी किसान ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके 90 वर्षीय पिताजी काफी वृद्धहैं। पिछले एक सप्ताह से सख्त रूप से बीमार हैं। वह लकवा ग्रस्त हो गये हैं। वोट गिराने का रट लगाते हुए कल ही जबदस्ती समस्तीपुर के गंगाराम अस्पताल से नाम कटा कर लौटे हैं । और अपने जिद पर वोट गिराने आये हैं।

वोट गिराने को लेकर उनके जिद्द को देखते हुए 14 चक्का वाहन की व्यवस्था कर मतदान केंद्र तक आए हैं। वोट गिराने के बाद बुजुर्ग काफी सुकून महसूस कर रहे थे। यह वैसे मतदाताओं के लिए सीख भी है जो दोपहर बाद तक भी अपने घरों में बैठे हुए हैं और अपना मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बाहर नहीं निकले।

33061 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में 33061 मतदाता पहली बार नगर परिषद अध्यक्ष का चुनाव करेंगे ताजपुर में कुल 27 वार्ड बनाए गए हैं जहां 47 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं दोपहर के 2:00 बजे तक 42% तक मतदान हुआ था ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में 17564 पुरुष और 15497 महिलाएं मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.