गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र की निवासी एक अपहृत युवती अचानक थाने पहुंच गई और थानाध्यक्ष से मिल कर कहा कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि मैं खुद प्रेम प्रसंग में अपने प्रेमी के संग भाग कर शादी की हूं और अब उन्ही के साथ रहना भी चाहती हूं। वहीं युवती के थाने पहुंचने के बाद पुलिस उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची। फिलहाल उसकी उम्र समेत विभिन्न मेडिकल जांच की प्रक्रिया की जा रही है।

मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची
दरअसल इस संदर्भ कुचायकोट थाने में तैनात एसआई विकास कुमार ने बताया कि पिछले 22 जून को युवती की मां द्वारा बरौली थाना क्षेत्र के केरवनीया टोला गांव निवासी बाबू लाल राम के 30 वर्षीय बेटे लक्ष्मण राम समेत दस लोगों के खिलाफ थाने में नामजद आवेदन देकर नबालिग 14 वर्षीय बेटी को शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया गया था। प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी। इसी बीच सोमवार को अपहृत लड़की थाने पहुंची और अपनी माँ के द्वारा लगाई गई आरोप को खारिज करते हुए खुद को बालिग बताते हुए पूरी बात कही। खुद को बालिग बताते युवती ने पुलिस को बताया कि उसने 5 महीने पहले ही थावे मंदिर में जाकर दोनों ने शादी कर ली है। दोनों के बीच पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की दो माह के गर्भवती होने की बात कह रही है। अब वह अपने प्रेमी पति के साथ ही रहना चाहती है। लड़की की मां उसके प्रेमी पति के साथ रहने नहीं देना चाहती है। फिलहाल युवती को मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया जा रहा है ताकि उसके उम्र व गर्भ के बारे में पता लगाया जा सके।
Leave a Reply