Breaking News

शहर पर भी चढ़ेगा फुटबॉल फीवर:30वें चतुर्भुज कप में इस वर्ष होंगी चार टीमें, हर टीम लीग में खेलेगी 3-3 मैच

30वें चतुर्भुज कप का आयोजन 4 से 11 दिसंबर तक होगा। शहीद खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में होने वाले इस टूर्नामेंट में इस बार 4 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी मैच लीग कम नॉकआउट के आधार पर खेले जाएंगे। हर टीम लीग में तीन-तीन मैच खेलेगी। अंकों के आधार पर टॉप-2 में रहने वाली टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

फाइनल मैच 11 दिसंबर को होगा। यह जानकारी आयोजन सचिव राणा कर्मकार ने दी। बताया कि कोविड काल के बाद श्री चतुर्भुज राम मेमोरियल सोसाइटी की ओर से चतुर्भुज कप के 30वें संस्करण का आयोजन इस वर्ष होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि आयोजन को धीरे-धीरे और बेहतर किया जाएगा।

इस वर्ष बिहार की टीमों को ही आमंत्रित किया गया है। आर्मी बॉयज दानापुर की टीम ने आखिरी समय में टीम भेजने में असमर्थता जाहिर की है। कारण कि अधिकतर खिलाड़ी यूनिट में चले गए हैं। विजेता टीम को 20 हजार रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी। उप विजेता टीम को 15 हजार रुपए और ट्रॉफी मिलेगी। वहीं सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी को गोल्डन बूट के रूप में 5 हजार रुपए कैश प्राइज और ट्रॉफी मिलेगा।

आयोजन कमेटी में शामिल हुए डॉ. फिरोजुद्दीन फैज

टूर्नामेंट को लेकर आयोजन कमेटी का गठन किया गया है। इसमेंे संरक्षक हृदय नारायण, भरत राम, ज्योति कुमार आर्या, जयकुमार आर्या और अमित कुमार आर्या, अध्यक्ष नंद किशोर आर्या व उपाध्यक्ष राजेश कुमार होंगे।

वहीं इसमें डॉ. फिरोजुद्दीन फैज, प्रीतम कुमार, नीरज कुमार, अश्विनी खत्री, अशोक सिन्हा, सुनील कुमार सिंह, आशीष चटर्जी को शामिल किया गया है। टेक्निकल कमेटी में हरनाम सिंह, सुमंत्र चटर्जी, बैजेंद्र चौधरी, शैलेंद्र श्रीवास्तव, नौशादुल हसन, असगर हुसैन और देवेंद्र प्रसाद हैं। ग्राउंड कमेटी में विनोद चौधरी, मो. सलाउद्दीन, शमीमुल हक, केके श्रीवास्तव, पंकज कुमार गुड्डू, सुरेश महतो, आशुतोष झा शामिल हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.