गया के बाराचट्टी थाना अंतर्गत समेकित जांच चौकी डोभी में आबकारी विभाग ने देर शाम 504 केन बीयर और 96 बोतल विदेशी शराब के साथ वाहन चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब झारखंड से लाई जा रही थी। इसके अलावा शुक्रवार की देर शाम तक 12 लोगों को शराब सेवन करने के जुर्म में आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है।
सहायक आयुक्त उत्पाद प्रेम प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि झारखंड से एक सादे रंग के स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बिहार जाने वाली है। इस पर चेक पोस्ट पर तैनात निरीक्षक मद्य निषेध दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग से एक सफेद रंग का स्कार्पियो जिसका न0 जे एच 13 ई 5364 को रुकवा कर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें से कुल 504 केन बियर एवं 96 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। वहीं मौके से वाहन को जब्त कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार तस्कर वाहन चालक की पहचान जाबिर अंसारी पिता-मुसाफिर मियां निवासी सालवे बालूमच,लातेहार,झारखंड के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से शराब कहां से लाई जा रही और कहां ले जाई जा रही थी। इस बाबत पूछताछ चल रही है।
वही इंस्पेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि शुक्रवार को कुल 14 गिरफ्तारियां हुई हैं जिसमे 12 लोंगो को शराब का सेवन करने एवं 1 व्यक्ति को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस अभियान में सब इंस्पेक्टर धनन्जय कुमार सहित होमगार्ड और सैप के जवान शामिल थे।
Leave a Reply