BIHARBreaking NewsMUZAFFARPURReligionSTATE

#MUZAFFARPUR : कन्हौली मठ पोखर घाट पर बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई चार दिवसीय छठ महापर्व, देखें..

मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा इ’लाके के खादी भंडार स्थित कन्हौली मठ पोखर घाट पर बड़े धूमधाम से छठ महापर्व मनाया गया। पटेल नगर के सामने से घाट तक पहुंचने वाली राह को रंगीन झालरों के साथ बिजली के बल्बों से आकर्षक तरीके से सजाया गया था। घाट की आकर्षक सजावट बड़ी मनोरम छटा बिखेर रही थी। रंगीन लाइटों की मनभावन सजावट सबका मन मोह रही थी। इस घाट पर व्रतियों ने पूरी निष्ठा से भगवान भास्कर को अर्घ्य समर्पित किया।

नवयुवक छठ पूजा समिति के सहयोग से व्रतियों ने बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ की विधि पूरी की। समिति से जुड़े सक्रिय युवा सुनील पासवान, रमेश पासवान, चंदेश्वर पासवान, मुन्ना शर्मा, दिलीप कुमार, गुड्डू, गोलू, अनिल कुमार आदि ने अर्घ्य के दौ’रान व्रतियों का भरपूर सहयोग किया। इस दौरान घाट पर मिठनपुरा थाने की पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सक्रिय रही। समिति के सदस्यों ने पोखर के सौंदर्यीकरण की जरूरत बताई। प्रशासन से इस पोखर का जीर्णोद्धार करने की गुजारिश की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.