Breaking NewsCRIMEInternational

#BREAKING; बगदादी की मौ’त के बाद अब उसकी बहन हुई गि’रफ्तार, जानें क्यों…

पिछले दिनों आइएसआइएस के सरगना अबु बकर अल बगदादी के अंत के बाद अब तुर्की सेना ने उसकी बड़ी बहन को गि’रफ्तार कर लिया है। द न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार के मुताबिक 65 वर्षीय बगदादी की बहन रशमिया को सोमवार के दिन उत्तरी सीरिया के अजाज शहर से गि’रफ्तार किया गया। यहां वो अपनी पति, पांच बच्चों और रिश्तेदारों के साथ रहती थी। जानकारी के अनुसार वो यहां कंटेनर में छुपी हुई थी। माना जाता है कि बगदादी की बहन का आ’तंकवादी संगठन से संबंध है। ऐसे में उसकी गि’रफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कामयाबी है।

बगदादी की बहन महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेगी, जिससे आतं’कवाद के खि’लाफ ल’ड़ाई और मजबूत होगी। पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की थी कि अमेरिकी सैनिकों द्वारा एक विशेष ऑ’परेशन के दौ’रान सीरिया में बगदादी की मौ’त हो गई। जानकारी अनुसार अमेरिकी सेना उसे जिंदा प’कड़ना चाहती थी, लेकिन उसने खुद को वि’स्फोटक से उ’ड़ा लिया। अमेरिकी नेता के अनुसार बगदादी पर पेंटागन की निगरानी में काफी समय से था और इसके बाद उसे ख’त्म कर दिया गया। बगदादी सीरिया के इदलिब में मा’रा गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.