दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद जेडीयू के नेताओं ने कल इस बात की संभावना जताई थी कि उनकी पार्टी मोदी कैबिनेट में शामिल हो सकती है। जेडीयू नेता केसी त्यागी और पवन वर्मा ने कहा था कि अगर बीजेपी की तरफ से संख्या आधारित ऑफर मिलता है तो उनकी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल का हिस्सा बन सकती है।
लेकिन दिल्ली से पटना पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से इन बातों को खारिज कर दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू के शामिल होने को लेकर सीएम नीतीश से जब सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया। हालांकि नीतीश कुमार इन सवालों से बचते दिखे लेकिन सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राजकीय समारोह के बाद अपनी गाड़ी में बैठते हुए नीतीश ने इतना जरूर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।
Leave a Reply