Breaking News

गया में 367 लोगों के बीच बांटे गए राशन कार्ड, 116 भूमिहीनों के बीच बंटा बासगीत पर्चा

गया ज़िले के इमामगंज प्रखंड कार्यालय में बांकेबाजार, डुमरिया व इमामगंज प्रखंड के महादलित टोले लोगों को भूमि के पर्चे दिए गए। गरीब, वंचित लोगों के बीच डीएम डॉ त्यागराजन एसएम व पूर्व मुख्यमंत्री रहे स्थानीय विधायक जीतन राम मांझी ने जमीन का वास्तविक पर्चा और राशनकार्ड वितरण किया। इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के 63 भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा और 120 लोगों को राशनकार्ड दिए गए जबकि डुमरिया प्रखंड क्षेत्र के 8 भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा और 135 लोगों मिले। वहीं बांकेबाजार प्रखंड के 45 भूमिहीनों को जमीन का पर्चा और 112 लोगों को राशनकार्ड दिए गए।

डीएम त्यागराजन एसएम ने बताया कि महादलित समग्र उत्थान योजना चला कर महादलित टोला के वंचित लोग के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना,पेंशन योजना आदि सरकार की लाभकारी योजना से लाभान्वित करना है। वहीं इस दौरान सैकड़ों वंचित इमामगंज, डुमरिया और भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा और राशनकार्ड बांटे गए हैं।

डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी शेरघाटी को निर्देश दिया है कि इस कैंप में प्रायः यह देखा गया कि राशन कार्ड वितरण के दौरान लाभार्थियों के वास्तविक परिवार की संख्या के अपेक्षा राशन कार्ड में अंकित परिवारों की सूची कम है। विभिन्न लाभुकों द्वारा इस संबंध में पूछने पर बताया गया कि उनका आधार कार्ड नहीं रहने के कारण राशन कार्ड में अंकित नहीं किया गया है उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि 2 दिनों के अंदर तीनों प्रखंडों में आधार कार्ड बनाने हेतु कैंप लगवाएं व आधार कार्ड बनवाते हुए सभी संबंधित राशन कार्ड लाभार्थियों को एम ओ के माध्यम से राशन कार्ड को अपडेट करवाएं। साथ ही अगले महीने से सभी लाभार्थियों को आवंटित खाद्यान मुहैया कराएं। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इस मौके पर लोगों की समस्याएं भी सुनीं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.