BIHARBreaking NewsCRIMEMUZAFFARPURSTATE

नालंदा: अधेड़ को महंगी पड़ी दूसरी बीवी की चाहत, थाने में पत्‍नी ने चप्पलों से पी’टकर उतारा इश्‍क का भू’त, देखें…

शादीशुदा अ’धेड़ (Middle Aged Married Man) को दूसरी बीवी (Second Wife) की चाहत महंगी पड़ी। पत्‍नी (Wife) ने पहले उसकी शादी रुकवाई, फिर स’रेआम चप्‍पलों से पी’टकर इश्‍क का भू’त झा’ड़ दिया। ना’लंदा के महिला थाना में हुए इस हाई वोल्‍टेज फैमिली ड्रामा (High Voltage Family Drama) को रोकने को लेकर पुलिस (Police) उदा’सीन बनी रही। बाद में पति-पत्‍नी व अन्‍य स्‍वजन घर चले गए। इस बीच घ’टनास्‍थल पर मौजूद रहे कुछ लोगों ने घ’टना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Video Viral) कर दिया है।

दूसरी शादी रोकी, फिर चप्‍पलों से की पि’टाई

बताया जाता है कि नालंदा के चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बीघा निवासी विजय दास पहली पत्‍नी के रहते बीते सात फरवरी को दूसरी शादी करने हरनौत थाना क्षेत्र के पचौरा गांव पहुंच गया। इसकी भनक लगने पर पत्‍नी सुनीता ने हरनौत पुलिस के सहयोग से शादी को रोका। इसके बाद सुनीता के मायके वालों तथा विजय के परिवार को नालंदा महिला थाना में सुलह के लिए बुलाया गया था। सोमवार को इसी दौरान दोनों परिवार के लोगों में बातचीत गा’ली-ग’लौज से होते हुए मा’रपी’ट तक जा पहुंची। इस दौरान सुनीता भी ताव खाकर पति विजय दास की चप्पल से धुनाई कर दी। बेटी को मां का भी साथ मिला।

सुनीता ने पति को धुनना शुरू किया तो इस काम में हाथ बंटाने मां सहित उसके मायके की अन्‍य महिलाएं भी आ गईं। एक घंटे तक बकझक और मा’रपी’ट के इस फैमिली ड्रामा को देखने के लिए लोगों की भी’ड़ जुट गई, लेकिन थाना परिसर में एक भी पुलिसकर्मी झां’कने तक नहीं आया। अंतत: दोनों परिवार के लोग अपनी-अपनी राह निकल लिए।बताया जाता है कि सुनीता देवी रहुई थाना क्षेत्र के देकपुरा गांव निवासी मनोहर दास की पुत्री है। वर्ष 2003 में चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बीघा निवासी जयकिशुन दास के पुत्र विजय दास से उसकी शादी हुई थी। दोनों पति-पत्नी को कोई संतान नहीं हुई। चर्चा है कि इस बीच पति को किसी अन्‍य महिला से प्रेम हो गया, जिससे वह दूसरी शादी करना चाहता था।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.