पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के बलीपुर मोहल्ले में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक पति के लिए दो पत्नियां आपस में बीच सड़क पर ही भिड़ गई। दोनों पत्नियां बीच सड़क पर उठापटक और अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए जमकर बवाल काटा। बाढ़ थाना के गेट पर यह दृश्य 2 घंटों चलता रहा लेकिन थाने की पुलिस इस मामले से पूरी तरह अनभिज्ञ रही।
बताते चलें कि बाढ़ थाना क्षेत्र के वलीपुर मोहल्ला के निवासी पप्पू राम नामक युवक ने समिया गढ़ लक्ष्मी पूर निवासी रानी कुमारी के साथ हिंदू रीति रिवाज के मुताबिक शादी किया था। पप्पू के एक पुत्र और एक पुत्री भी हैं। इस बीच पप्पू को मोहल्ले की एक दूसरी महिला से प्यार हो गया। पप्पू उस महिला को लेकर घर से फरार हो गया।
मोहल्ले वालों ने बताया कि इस बीच पप्पू ने उस महिला से शादी कर ली और उसके दो बच्चे हुए। अभी 2 दिन पहले पप्पू जब अपनी दूसरी पत्नी और बच्चे को लेकर अपने घर पहुंचा तो पहली पत्नी यह देख कर आग बबूला हो गई। फिर दोनों पत्नियों के बीच पप्पू को लेकर विवाद शुरू हो गया।
बात इस कदर बढ़ गई कि दोनों पत्नियों के बीच सड़क पर ही उठापटक शुरू हो गई। घंटों दोनों पत्नियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा और इस दृश्य को लोग खड़ा होकर देखते रहे। बाद में लोगों के समझाने-बुझाने के बाद दोनों को अपने अपने घर वापस भेज दिया गया। इस मामले को लेकर बाढ़ थाना पूरी तरह अनभिज्ञ रहे जबकि यह हाई वोल्टेज ड्रामा थाना के ठीक सामने घंटों चलता रहा।




Leave a Reply