शहर काे पूर्व सांसद जार्ज फर्नांडीस की सौगात बेला स्थित आईडीपीएल टुकड़े-टुकड़े में विभक्त हाे चुका है। एसएसबी व सर्जिकल पार्क के लिए आवंटित जमीन के बाद अब बचे हुए ढांचे वाली जमीन की नीलामी नौबत आ गई है। 7 मई को केंद्र सरकार के रसायन व उर्वरक मंत्रालय ने आईडीपीएल काे बंद कर दिया था। उसके बाद इस पर बिजली बिल बकाए काे लेकर नॉर्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने 4.59 करोड़ बकाए की वसूली के लिए नीलामवाद दायर किया था।
इस मामले में सुनवाई के बाद अब बचे ढांचे की नीलामी की पहल शुरू हाे गई है। एसएसबी को 25 एकड़ व सर्जिकल पार्क के लिए 25 एकड़ जमीन मिलने के बाद अब आईडीपीएल के बचा ढांचा भी नीलाम हाे सकता है। बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए बिजली कंपनी ने सख्ती बढ़ा दी है।




Leave a Reply