सीतामढ़ी जिले के बथनाहा थाना क्षेत्र के एनएच 77 सड़क के भगवानपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन अनियंत्रित हो कर बाइक सवार तीन युवकों को ठोकर मार दिया। जिस कारण दो युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य यूवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन फरार हो गया। जख्मी युवक का इलाज शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान रनौली पंचायत के वार्ड 12 निवासी सोगारथ बैठा के 32 वर्षीय पुत्र संजय बैठा व उसके बहनोई रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर बराही गांव निवासी फगुनी बैठा के 35 वर्षीय पुत्र मुकेश बैठा के रुप में की गई है। वहीं इलाजरत घायल की पहचान मृतक के ही रिश्तेदार सहियारा गांव निवासी रामबरण बैठा के पुत्र विश्वनाथ बैठा के रुप में की गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस दल- बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वही मामले की छानबीन कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। यहाँ पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया है।
सीतामढ़ी से घर लौटने के दौरान हुई घटना
मृतक संजय बैठा की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि उसके पति अपने बहनोई और रिश्तेदार के साथ बाइक से सीतामढ़ी से घर लौट रहा था। लौटने के क्रम में भगवानपुर चौक पर पहुँचते ही तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित वाहन ने ठोकर
तभी तेज रफ़्तार से आई रही अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए भाग निकला। जिस कारण उसके पति और बहनोई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि एक अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक की पत्नी रोते हुए बताया कि चार पुत्रियों व एक डेढ़ माह का पुत्र की जिम्मेदारी मुझ पर आन पड़ी। अब कैसे कटेगी मेरी जिंदगी। वहीं मौके पर मुखिया पुत्र विमलेश सिंह पहुंचकर अपने निजी कोष से 1100 रुपए व कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 की आर्थिक सहायता प्रदान किया।




Leave a Reply