Breaking News

मुंगेर में ब्राउन शुगर बेचते दो युवक गिर’फ्तार, खरीद बिक्री करने वाले नेटवर्क के सदस्य है दोनों युवक

मुंगेर में नशे का कारोबार काफी फल-फूल रहा है। ब्राउन शुगर जैसे खतरनाक मादक पदार्थ यहां बेचे जा रहे हैं । यहां ब्राउन शुगर जैसे कारोबार फल-फूल रहा है। यहां ब्राउन शुगर बेचने वाले गिरोह सक्रिय हैं। ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले कई युवक अपने नेटवर्क को यहां संचालित किए हुए है। युवा स्मैक के चपेट में आ रहे हैं। पुलिस को भी इसकी भनक है।

तभी तो कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा इलाके में चिमनी भट्टा के पास से एक पोल्ट्री फार्म के पास संदिग्ध अवस्था में दो युवकों को हिरासत में लिया ।दोनों ब्राउन सुगर की खरीद बिक्री कर रहे थे। विश्वगत सूत्रों की मानें तो दोनों युवक के पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने लगभग 7 युवकों को अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया। जिससे देर रात तक पूछताछ चल रही थी।

बोले थानाध्यक्ष

इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष नीरज कुमार ने कहा कि ब्राउन शुगर बेचते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम कार्यालय से दंडाधिकारी को बुलाया गया है। दोनों युवक के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। ब्राउन शुगर की मात्रा के बारे में जांच चल रही है। ब्राउन सुगर बेचने वाले नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। गिरफ्तार दोनों युवकों के नाम पता सुरक्षा कारणों से अभी नहीं बताया जा सकता।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.