BIHARBreaking NewsSAHARSASTATE

BREAKING: केनरा बैंक की ATM तो’ड़कर लाखों रुपये की चो’री, ATM में डालें गए थे 10 लाख रुपये…

सहरसा के इस्लामियां चौक स्थित केनरा बैंक के एटीएम को तो’ड़कर बद’माशों ने की लाखों रुपये की चो’री कर ली। इस एटीएम में मंगलवार को 10 लाख रुपये डाला गया था। इसमें हपले से भी एक रुपये थे। पुलिस मा’मले की छानबीन में जुटी है।केनरा बैंक सहरसा के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को इस एटीएम में 10 लाख रुपये डाले गए थे। उन्होंने कहा कि कितने रुपये की चो’री हुई इसका अंदाजा तभी लग सकता है जब निकासी किए गए रुपये की जानकारी प्राप्त हो जाए। इसके लिए कर्मचारियों को कल कितने रुपये की निकासी की गई, इसका पता लगाने के लिए कहा गया है।

एटीएम में पहले से भी एक लाख रुपये थे।उन्होंने कहा कि एटीएम की सुरक्षा प्राइवेट एजेंसी के पास रहती है। एजेंसी ही एटीएम में गार्ड मुहैया कराती है। उन्होंने कहा कि केनरा बैंक के तीन एटीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग कंपनी को दी गई है। उन्होंने कहा बैंक शाखा परिसर में लगे एटीएम की सुरक्षा आदि की व्यवस्था बैंक करती है। लेकिन परिसर के बाहर एटीएम की सुरक्षा बैंक के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि एटीएम की सुरक्षा और वहां की व्यवस्था की निगरानी बैंक के अधिकारी लगातार करते हैं। शाखा प्रबंधक ने कहा कि 13 फरवरी को सभी एटीएम में जाकर उन्होंने निरीक्षण किया था। प्रत्येक माह में एक—दो बार ही जाकर एटीएम को बैंक अधिकारी देख पाते हैं।


यहां बता दें कि पिछले कुछ माह पहले भी इसी एटीएम में चो’री हुई थी। जिसका भी पता पुलिस नहीं लगा पाई है। मा’मले की सूचना मिलने पर सहरसा पुलिस वहां पहुंची। उन्होंने एटीएम का मुआयना किया। आसपास से लोगों से पूछताछ की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.