Breaking News

उमस भरी गर्मी से परेशाल लोग: कांटी, बोचहां व औराई के 3 बच्चों में एईएस की पुष्टि

उमस भरी गर्मी बढ़ते ही बच्चों में एईएस का का प्रकोप बढ़ने लगा है। शुक्रवार को एक साथ तीन बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है। तीनों को पीआईसीयू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। उपाधीक्षक सह शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. गोपाल शंकर सहनी ने बताया कि बोहचां के रहने वाले 6 वर्षीय मो. बिलाल, कांटी प्रखंड के दादर अहियापुर के 2 वर्षीय फवाद आलम और औराई के 8 वर्षीय त्रिनेत्र कुमार में एईएस की पुष्टि हुई है।

अबतक एईएस से बीमार हुए बच्चों में 17 लड़का और 7 लड़की शामिल हैं। इसमें 14 मरीज मुजफ्फरपुर, 3 मोतिहारी, 4 सीतामढ़ी और एक-एक अररिया, वैशाली व बेतिया के हैं। तीन बच्चे पीआईसीयू वार्ड में इलाजरत हैं।

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में मिले एईएस मरीजों में मुशहरी, कुढ़नी व पारू के दो-दो बच्चे और औराई, बोचहां, बंदरा, कांटी, मीनापुर, मोतीपुर, साहेबगंज व सकरा प्रखंड के एक-एक बच्चे हैं। अबतक गायघाट, कटरा, मड़वन, मुरौल और सरैया को छोड़ कर जिले के 16 में से 11 प्रखंड एईएस की चपेट में आ चुके हैं।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.