BEGUSARAIBIHARBreaking NewsCRIME

#BEGUSARAI; बिहार में बढ़ते लू’ट और ह’त्याओं पर बेबस दिखे गिरिराज, बोले- ‘ऐसे नहीं चलेगा’

बिहार के बेगूसराय में तीन दिनों के दौ’रान एक परिवार के तीन सदस्‍यों सहित सात लोगों की ह’त्‍याओं पर स्‍थानीय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने राज्‍य की मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर उनकी सरकार में कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल खड़े किए तथा कहा कि इस तरह से तो नहीं चलेगा। उन्‍होंने कहा कि बिहार की राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में बीजेपी भी भागीदार है, इसलिए समझ नहीं आता कि आखिर बोलें तो क्या बोलें। उन्‍होंने बेगूसराय के तिहरे ह’त्‍याकां’ड के पी’ड़ितों से मुलाकात कर उन्‍हें सांत्‍वना दी है।

एनडीए में रहते हुए भी बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह बिहार सरकार, खासकर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) सुप्रीमो नीतीश कुमार के बड़े आलोचक रहे हैं। उनके ताजा बयान इसी की कड़ी है।गिरिराज सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बेगूसराय में अ’पराध चरम पर है। उन्‍होंने आगे लिखा है कि स्थिति यह है कि एक ह’त्या पी’ड़ित से मिलने जाते हैं, तबतक दूसरी ह’त्या की सूचना मिल जाती है।

बीते 72 घंटों में 10 लोगों पर गोली चली, जिनमें सात की मौत हो गई है। बेगूसराय में अपराध चरम पर हाल यह है कि एक ह’त्या पी’ड़ित से मिलने जाता हूं तबतक दूसरी ह’त्या हो जाती है,पिछले 72 घंटों में 10 लोगों पर गो’ली चली है जिसमें 7 मौ’त हुई है। बजलपुरा,तेघड़ा में सुजित के पी’ड़ित परिवार से मिला।इस तरह से नहीं चलेगा आज पुलिस के वरीय अधिकारियों से बात करूंगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.