Breaking NewsHealth & WellnessInternational

Coronavirus: चीन में मौ’त का आंकड़ा 900 के पार, म’रीचों की संख्या पहुंची 40 हजार के पार, WHO की टीम बीजिंग रवाना..

कोरोना वाय’रस के मद्देनजर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को डॉ. ब्रूस आयलवर्ड के नेतृत्व में एक अंतरर्राष्ट्रीय विशेषज्ञ टीम को चीन भेजा है। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कोरोना वा’यरस महामा’री के कारण म’रने वालों की संख्या 908 हो गई है। वहीं, मरी’जों की संख्या 40 हजार से अधिक हो गई है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही वायरस के प्र’कोप के मद्देनजर वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित कर चुका है।

Coronavirus Live Updates

रविवार को 97 लोगों की मौ’त

समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार रविवार को इससे 97 लोगों की मौ’त हुई। यह एक दिन में इस वा’यरस से मौ’त का सबसे बड़ा आंकड़ा है। घा’तक सं’क्रमण के 3,062 नए मा’मलों की पुष्टि हुई। आयोग के अनुसार, 90 की मौ’त हुबेई प्रांत में हुई, जिसमें दो अन्हुई और हीलोंगजियांग, जियांगक्सी, हैनान और गांसु में एक-एक की मौ’त हुई।आयोग ने बताया कि कुल 908 लोगों की बीमा’री से मौ’त हुई है और अब तक 40,171 मा’मलों की पुष्टि हुई है। रविवार को स्वास्थ्य में सुधार के बाद 3,281 रो’गियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हुबेई में 356 रोगि’यों समेत सहित अब तक 630 से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.