स’जा का’ट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य एवं रिहाई को लेकर राजद के प्रदेश महासचिव सह समाज सेवी विनोद सिंह के नेतृत्व में दिवाली के दिन नामकुम रेलवे स्टेशन स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में 10 हजार मिट्टी के दिये जलाए जाएंगे। विनोद सिंह ने बताया कि लालू हर वर्ष दिवाली एवं महापर्व छठ धू’मधाम से मनाते थे।बताया गया कि लालू प्रसाद यादव को राजनीतिक साजिश के तहत फं’साकर जे’ल भेजा गया है।
साथ ही जे’ल में रहने से उनके स्वास्थ्य का स्तर गिर रहा है। जेल में उनकी देखभाल ठीक से नहीं हो रही है। उनकी रिहाई के लिए 10 हजार दिये जलाए जाएंगे। साथ ही मंदिर में विशेष पूजा की जाएगी। पूजन के बाद गरीबों में मिठाई का वितरण किया जाएगा।
Leave a Reply