स्मार्ट सिटी व पथ निर्माण विभाग के कार्य को लेकर साढ़े 5 घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इसको लेकर बिजली विभाग की ओर से जानकारी दी गई है। बताया गया कि शहर के एमआईटी पावर सब स्टेशन से जुड़े आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
बताया गया कि स्मार्ट सिटी व पथ निर्माण विभाग के कार्य को लेकर रविवार सुबह 8.30 बजे से दोपहर के 2 बजे तक पीएसएस को बंद किया जाएगा। जिसके कारण एमआईटी फीडर, दामोदरपुर फीडर, बैरिया फीडर, ब्रह्मपुरा फीडर से जुड़े एक दर्जन मोहल्लों में बिजली गुल रहेगी।
बताते चलें कि हाल में हर सप्ताह स्मार्ट सिटी के कार्य को लेकर शहरी क्षेत्र में दो से तीन फीडर को घंटों बंद किया जाता है। जिसके कारण आम उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हालांकि दोपहर 2 बजे के बाद बिजली आपूर्ति फिर से बहाल कर दी जाएगी

Leave a Reply