Breaking News

कटरा में हुआ केआर हॉस्पीटल का उद्घाटन; कहां गरीबों के ईलाज पर मिलनी चाहिए 50% छूट

कटरा में हुआ केआर हॉस्पीटल का उद्घाटन; कहां गरीबों के ईलाज पर मिलनी चाहिए 50% छूट

Repoted by Deepak

कटरा। प्रखंड के बंधपुरा पंचायत के बसंत में केआर हॉस्पीटल उद्घाटन समारोह के अवसर पर भूमि सुधार राजस्व मंत्री राम सूरत राय ने कहां कि गरीबों के ईलाज के लिए 50 प्रतिशत छूट मिलनी चाहिए। आसपास के पड़ोसी क्षेत्रों के लिए 25 प्रतिशत छूट मिलें।बिहार में जाति दो हैं। एक पुरूष और दूसरा महिला। ये हास्पीटल सभी के लिए हैं। समाज को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आप समाजिक कार्य के लिए मदद करे। वही श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मधुबनी के बेनीपट्टी स्थित उच्चैठ से अहिल्या स्थान तक सड़क को जोड़ना है ।मंत्री ने कहां जल्द ही कटरा के चामुंडा स्थान तक सड़क बनाने का काम करेंगे। पिछले एक वर्ष से हमलोग ये सड़क के लिए प्रयासरत है।मंत्री ने कहा कि गरीबों का बेटा प्रधानमंत्री बना हैं।सभी गरीबों का चिंता प्रधानमंत्री कर रहें हैं ।असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी लोग ईश्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा ले। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल में कार्य करने वाले सभी लोगो को पीएफ कटेगा। मंत्री ने कहां कि ढाई करोड़ लोगो का रजिस्ट्रेशन अबतक ईश्रम पोर्टल पर हो चुका है। औराई विधानसभा में पांच एपीएससी का निर्माण किया है। गायघाट के पूर्व विधायक महेश्वर प्रसाद यादव ने कहां कि ये क्षेत्र मेरा हमेशा से रहा है। यहां आकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज़ में जो विकास हुआ है वह काबिले तारीफ है। इन्होने जो यह हॉस्पीटल बनाने का काम किया है’उसे तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ।डायरेक्टर ने बताया कि इस हास्पीटल से जो मनी अर्न किया जाएगा वह केआर लाइब्रेरी के लिए होगा।यहां हम केआर के नाम से डीग्री काॅलेज का निर्माण करेंगे। इस दौरान मौके पर कटरा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष अमित कुमार शर्मा, उतरी मंडल अध्यक्ष शिशिर झा , डायरेक्टर अनिल झा, सिंहवाड़ा उप प्रमुख साजिद मुजफ्फर बब्लू , जिला परिषद सदस्य राजीव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.