BIHARBreaking NewsSTATE

बिहार में 15 दिनों में 22 गुना बढ़ा कोरोना संक्रमण, 6325 नये पॉजिटिव केस मिले, 24 घंटे में 4 संक्रमितों की मौ’त

बिहार में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में 22 गुना से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई। राज्य में एक जनवरी को 281 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई थी। जबकि शनिवार को राज्य में 6325 नये संक्रमित मरीजों की पहचान एक दिन में की गयी। इसके आठ माह पूर्व राज्य में 20 मई 2021 को 6551 नये संक्रमित मिले थे। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सर्वाधिक 2305 नये कोरोना संक्रमितों की पहचान की गयी। इसके अतिरिक्त समस्तीपुर में 377 व सारण में 273, बेगूसराय में 221, मुंगेर में 267, मुजफ्फरपुर में 261 नये कोरोना संक्रमित मिले।  

दस जिलों में सौ से अधिक मिले संक्रमित

राज्य के दस जिलों में सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। इनमें औरंगाबाद में 104, भागलपुर में 169, दरभंगा में 135, पूर्वी चंपारण में 121, गया में 111,कटिहार में 129, मधेपुरा में 127,सहरसा में 139,वैशाली में 160, पूर्णिया में 151 नये संक्रमितों की पहचान की गयी। 

22 जिलों में सौ से कम नये संक्रमित मिले

विभाग के अनुसार 22 जिलों में सौ से कम नये कोरोना संक्रमित मिले। इनमें अररिया में 61, अरवल में 80,  बांका में 32,   भोजपुर में 69, बक्सर में 62,  गोपालगंज में 24, जमुई में 61, जहानाबाद में 17, कैमूर में 61, खगड़िया में 36, किशनगंज में 62, लखीसराय में 49,  मधुबनी में 73,  नालंदा में 93, नवादा में 26,  रोहतास में 85,  शेखपुरा में 12, शिवहर में 7, सीतामढी़ में 76, सीवान में 92, सुपौल में 68,  पश्चिमी चंपारण में 67 एवं अन्य राज्यों से बिहार आए 62 व्यक्तियों को कोरोना संक्रमित पाया गया। 

राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत

विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 1 लाख 72 हजार 539 सैंपल की कोरोना जांच की गयी और संक्रमण दर बढ़कर 3.67 फीसदी हो गयी। इस दौरान राज्य में 4489 नये संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए और संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 93.85 फीसदी हो गयी। वहीं, राज्य में चार कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी। इनमें तीन संक्रमित मरीजों की एम्स, पटना में हुई जबकि एक संक्रमित की मौत मोतिहारी में हुई। राज्य में कोरोना के वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 35,916 हो गयी। इसके पूर्व राज्य में 25 मई, 2021 को 35,129 सक्रिय मरीज थे। राज्य में अबतक कोरोना संक्रमित 7 लाख 81 हजार 717 मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 7 लाख 33 हजार 673 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। अबतक 12 हजार 127 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.